What-is-Digital-Marketing-and-How-Earning-Money

Web Designing in easy way with WordPress

What is Web Designing

Web Designing in easy way with WordPress

क्या होती है WEB DESIGNING और WEB DESIGNING कैसे की जाए। WEB DESIGNING के लिए कौन से tools होते हैं और कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है। इस बदलते युग में WEB DESIGNING इतनी आसान हो गई है जो पहले एक तकनीक होती थी आज एक कला बनकर रह गई है। 

WEB DESIGNING के लिए पहले लोगों को HTML  और coding का  कोर्स कर के websites बनाते थे । जिसमे काफी मेहनत  करना होता था। पर जब से WordPress आया है तबसे WEB DESIGNING की दुनिया ही बदल गई है अब WEB DESIGNING आर्ट बन के रह गई है। 

Web designing वोह  कला है जिससे एक अच्छी websites बनाई जा सके।  एक अच्छी वेबसाइट सुंदर हो लोगों को आकर्षित करने वाली और लोगों के business को और profession  को समझाने वाली website होनी चाहिए।

Web Designing in easy way with WordPress

What is WordPress? wordpress.com vs wordpress.org

Web Designing in easy way with WordPress. Hello friends, if you use WordPress, then the help of which you can easily create a Blogging website.

हेलो दोस्तों अगर आप WordPress यूज करते हैं तो आपको किसी भी कोडिंग की जरूरत नहीं पड़ती है जिसकी मदद से आप आसानी से websites को बना सकते हैं। एक अच्छी  websites को  बहुत ही सिंपल तरीके से प्रोजेक्ट  कर सकते हैं। आपको किसी प्रकार की कोडिंग कि भी या अलग से कोई कम्प्यूटर लैंग्वेज सीखने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप ब्लॉगर हैं तो आपको WordPress बहुत ही हेल्पफुल हो सकता है। आप दूसरों के लिए websites भी WordPress से बना सकते हैं।  websites को आप आसानी से रैंक करा देंगे जिससे आप आसानी से इनकम भी कमा सकेंगे।

WordPress क्या होता है wordpress.com और wordpress.org में  क्या अंतर होता है।

WordPress एक  कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम CMS जिसको SQL और  PHP  की  मदद से बनाया जाता है। इसके लिए आपको होस्टिंग और वेब सर्वर की जरूरत पड़ती है WordPress में आप आसानी से कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं अपने कंटेंट को कलर दे सकते हैं उसको डिजाइन दे सकते हैं और अलग-अलग टेंपलेट यूज़ करके उसको और आकर्षित बना सकते हैं WordPress से आप यह सब बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी खास कम्प्यूटर लैंग्वेज सिखने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

बात करते हैं wordpress.com की, wordpress.com पर आप अपने Blog उसी तरह बना सकते हैं जैसे आप गूगल  Blog पर  बनाते हैं। इसमें Blogging आपको फ्री होती है। आपको इसमें Blog बनाने के लिए कोई भी पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है। पर यहां पर आपको कुछ लिमिटेड ही ऑप्शन मिलते हैं.wordpress.com पर आप Blog तो बना सकते हैं Blog बनाने के लिए यहां पर ना आपको होस्टिंग की जरूरत होती है ना ही किसी वेबसर्वर  की आवश्यकता होती है।लेकिन इसमें Blog बनाने के लिए आपको कोडिंग सीखने की थोड़ी जरूरत पड़ती है।  तभी आप इस पर Blog लिख सकते हैं जबकि wordpress.org पर आप professional  Blogging कर सकते हैं professional  websites बना सकते हैं। 

wordpress.org पर आप एक अच्छी  Blogging websites बना सकते हैं उसका SEO करके आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं पर इस पर websites बनाने के लिए आपको डोमेन होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।  जिसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा और साथ में कुछ प्लगिंस की आवश्यकता पड़ती है उन प्लगिंस के लिए भी आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। 

दोस्तों अब  आप  तो समझ चुके होंगे कि wordpress.com और wordpress.org में क्या अंतर होता है।  wordpress.com हम फ्री वर्जन के लिए यूज करते हैं और wordpress.org हम पेड वर्जन के लिए यूज करते हैं। अगर कहे professional  websites बनानी है तो आपको wordpress.org की मदद लेनी होगी wordpress.org पर ही हम एक अच्छी websites बना सकते हैं। उस पर websites बनाना बहुत ही आसान होता है और अपनी  websites बनाने के लिए आपको किसी कोडिंग की भी आवश्यकता  नहीं पड़ती है।

WordPress com vs org

How to Select the right Domain & Right Hosting?

कैसे आप अपनी डोमिन और होस्टिंग को select  कर सकते हैं तो सबसे पहले यहां पर हम बात करेंगे कि होस्टिंग और डोमेन होता क्या है इसके बारे में आपको बताएंगे कि कैसे आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।  इससे पहले बात करते  हैं कि क्या होता है डोमिन। डोमिन आप एड्रेस होता है। 

क्या होता है कि जब भी गूगल पर कोई भी व्यक्ति आता है और अगर कुछ भी सर्च करता है तो गूगल क्या करता है कि उसे सर्च करके  आपके एड्रेस तक आसानी से पहुंचा देता है। अगर हम आपको example दिखाएं अभी हमारी  जो वेबसाइट है आप अगर इसको google  पर सर्च करेंगे तो गूगल हमें यहीं  ले आएगा। इस प्रकार डोमेन वह address है जो आप को या आप के बिज़नेस को खोजता है डोमेन के जरिये।

How to select the right Domain?

Domain के कुछ Features, इन Features की वजह से आपको एक अच्छा Domain मिल सकता है

  1. Unique
  2. Short (2 -4 word/12-15 Characters)
  3. Easy to Remember
  4. Easy to Pronounce
  5. Represent Your Business
  6. No Special Characters
  7. Do Not Copy Brands
  8.  Proper Extension
  9. Use Keyword
  10. Use your product name
  11. Use Geographic Location
  12. Use your name if available

    What is Hosting and How to Choose the Right Hosting?

    अब समझतें है की hosting क्या होती है आपकी website का डाटा पूरी तरह से hosting पर निर्भर करता है।  जो आपकी वेबसाइट होती है वह hosting के बदौलत ही आगे चल पाती है।  यहां पर फाइल और  आपका डाटा जो है वह आपकी  hosting के अंदर आकर स्टोर होता है।

    अगर Domain को घर मान ले तो Hosting वह प्लॉट होती है जहां पर घर खड़ा किया जाता है घर तभी खड़ा हो सकता है जब उसके लिए जमीन हो और जमीन पर ही घर खड़ा होता है तो Hosting और डोमेन आपस में जुड़े होते हैं। 

    Hosting वह सर्वर होता है जहां पर website का सारा डाटा आकर स्टोर होता है और यह 24 घंटे काम करता रहता है यह  साल के 365 दिन काम करता रहता है। यह कभी बंद नहीं होता है इसका सिक्योरिटी सिस्टम इतना स्ट्रांग होता है कि कोई भी इस पर अटैक नहीं कर सकता है। कोई भी वायरस उसको छु नहीं पाता साथ  ही इस पर कोई हैकिंग भी नहीं हो पाती है आप domain  को अपने कंप्यूटर पर भी रख सकते हैं लेकिन वह 24 घंटे ना खुला रह सकता है ना ही उसका सिक्योरिटी सिस्टम इतना अच्छा हो सकता है क्या आप उसको लोगों को दे सकेगें। क्योंकि जब आपकी साइड कोई खोजने  जाएगा उसको हर वक्त आप की साइड खुली मिलनी चाहिए। अगर आपका कंप्यूटर शटडाउन हो गया तो उसको उस वक्त वह साइड मिलेगी नहीं इससे गूगल में आप की रैंकिंग भी खराब हो जाएगी और आपकी website को लोग पसंद नहीं करेंगे इसलिए Hosting लेना  बहुत ही जरूरी होता है। Hosting कैसी हो इसका खास ख्याल रखना पड़ता है।

    Hosting किसी अच्छे ब्रांड की कंपनी की होनी चाहिए। उस कंपनी का दुनिया में नाम होना चाहिए। इसका interface उपयोग में आसान होना चाहिए, control panel भी उपयोग में आसान होना चाहिए और उपयोग में कोई जटिलताएं नहीं होना चाहिए। Hosting की Security और Privacy अच्छी होनी चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका support सिस्टम बहुत अच्छा होना चाहिए, जो आपको हर समय support कर सके, आपको ऐसी Hosting लेनी चाहिए ।

दोस्तो आप जानते हैं कि ट्रेडिशनल बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए आपको Digital Marketing सीखनी होगी।  Digital Marketing सीखने के लिए आपको मुझसे संपर्क करना होगा। क्योंकि मैं सिखाता हूं Digital Marketing  डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप अपना बिजनेस ऑनलाइन ले जा सकेंगे। 

अपनी वेबसाइट बना सकेंगे अपना सोशल मीडिया अकाउंट बना सकेंगे और सोशल मीडिया पर ऐड चला सकेंगे। यह सारे काम आपके मैं पूरे कर सकता हूं। इसलिए आज ही मुझसे संपर्क करें 

R.Kumaar G.

वेबसाइट –www.digitaleducator.pjgfinadv.com 

Friends, you know that to take the traditional business online, you have to learn digital marketing. You need to contact me to learn digital marketing. Because I teach digital marketing. Through digital marketing, you will be able to take your business online.

You will be able to create your website, you will be able to create your social media account and will be able to run ads on social media. I can complete all this work for you. So contact me today:

 R.Kumaar G.

Website – https://digitaleducator.pjgfinadv.com/

www.pjgfinadv.com

Read our other Blogs (हमारे अन्य ब्लॉग पढ़ें)

Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully

LET’S KEEP IN TOUCH!

We’d love to keep you updated with our latest news and offers 

😎
Select *

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

If you are interested in investment select Investment

If you are interested in digital marketing choose Marketing Digital.